जनपद में मंगलवार को 27 नए कोरोना संक्रमित मिलन के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1765 हो गई। जबकि 44 मरीज ठीक होने बाद स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 1397 हो गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक स्वास्थ्य व एक पुलिस कर्मी समेत 27 मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें दिबियापुर क्षेत्र के बैसुन्धरा में चार, एचडीएफसी बैंक दिबियापुर में तीन व गदनपुर में एक, एरवाकटरा क्षेत्र के जनता इंटर कालेज बरौनाकलां व पखनगोई में दो-दो, भैदपुर, नगला पहाड़ी व कटरा चौराहे पर एक-एक, अजीतमल क्षेत्र के मोहल्ला आजादनगर में चार, सहार क्षेत्र के जवाहर नवोदय विद्यालय तैयापुर, पुर्वा खुतेमदारी व मधवापुर में एक-एक, औरैया शहर के मोहल्ला गुमटी मुहाल व बनारसीदास में एक-एक, बिधूना कस्बा में एक, पुराना अछ्ल्दा में एक एवं एक मरीज गुड़गांव का है जिसने औरैया में अपनी जांच करायी थी और वह कोरोना पॉजिटिव निकला है।
जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 44 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 35 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1765 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1397 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 351 मरीज एक्टिव हैं। जबकि मृतक मरीजों की संख्या 17 है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कुल 894 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 406, आरटीपीसीआर के 479 व ट्रू नाॅट के नौ सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 35668 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 32650 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1978 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 35668
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 32650
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1978
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1765
अब तक ठीक हुये मरीज – 1397
मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज – 27
मंगलवार को ठीक हुये मरीज – 44
मंगलवार को लिये गये सैम्पल – 894
एक्टिव केसो की संख्या – 351
मृत्यु केस – 17
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर