शिवगढ़/रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बदावर गांव में शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में सूखा राशन, तेल और दाल वितरित की गयी। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता श्रीवास्तव एवं समूह की अध्यक्ष शिवमती ने सात माह से तीन वर्ष के बच्चों,गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दाल और तेल वितरित किया। इसके अतिरिक्त तीन से छः वर्ष के बच्चों को दाल वितरित की गई।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता श्रीवास्तव ने बताया कि सात माह से तीन वर्ष के 51 बच्चों को तथा 22 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को दाल और तेल वितरित किया गया। इसके साथ ही तीन से छः वर्ष के 22 बच्चों को दाल , 3 कुपोषित बच्चों को दाल और तेल तथा 1 किशोरी बालिका को दाल और तेल वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि मांग और लाभार्थियों की वास्तविक संख्या के अनुसार प्राप्त राशन कुछ कम होने के कारण कुछ लाभार्थी लाभ से वंचित रह जाते हैं, जिसकी सूचना बाल विकास कार्यालय में दे दी गई है, पर्याप्त राशन प्राप्त होते ही सभी लाभार्थियों को सूखा राशन एवं अन्य सामग्री वितरित की जाएगी। जिससे शेष लाभार्थी भी लाभान्वित हो सकेंगे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा