Breaking News

भारतपे ने कोविड वैक्सीनेशन कैशबैक लॉन्च किया

नई दिल्ली। फिनटेक कम्पनी भारतपे ने कोविड-19 के खिलाफ़ सरकार के टीकाकरण अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए एक अनूठी पहल की घोषणा की है। कंपनी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व- ‘भारतपे केयर्स’ के तहत लॉन्च किया गया।

यह अभियान अपनी तरह का पहला प्रोग्राम है जो कंपनी के 60लाख से अधिक मर्चेन्ट पार्टनर्स को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में जागरुक बनाएगा, साथ ही उन्हें बिना देरी किए टीका लगवाने हेतु प्रोत्साहित भी करेगा। देश के पहले वैक्सीनेशन कैशबैक प्रोग्राम के तहत, भारपे के मर्चेन्ट्स को भारतपे ऐप के ज़रिए अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट स्कैन करने पर उनके बैंक खाते में रु 300 का इंस्टेन्ट कैशबैक मिलेगा।

कंपनी ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में प्रासंगिक जानकारी देने के लिए अपने ऐप पर कोविड-19 वैक्सीन ट्रैकर के लॉन्च का भी ऐलान किया है। इस वैक्सीन ट्रैकर की मदद से मर्चेन्ट्स अपनी लोकेशन के अनुसार, नज़दीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने चुने हुए केन्द्र में स्लॉट उपलब्ध होने पर नोटिफिकेशन भी पा सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...