Breaking News

लखनऊ विश्वविध्यालय के डीन व फ़ैकल्टी को कमरे मे किया बंद

लखनऊ-राजधानी के जानकीपुरम थानाक्षेत्र स्थित लखनऊ विश्वविध्यालय के नए परिसर मे लाँ आनर्स के छात्रों ने परीक्षा मे मूल्यांकन को लेकर कॉलेज के डीन व फ़ैकल्टी को एक कमरे मे बंद कर ताला जड़ दिया । इस बावत परिसर मे जमकर कर  हँगामा बरपा जिसपर मौके पर कई थानों की पुलिस समेत सीओ अलीगंज सीओ महानगर व एसपीटीजी पहुंचे , परंतु छात्रों का बवाल जारी रहा । छात्रों की मांग पर लखनऊ विश्वविध्यालय कुलपति मौके पर पहुंचे व कुलपति के आश्वासन के बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकीपुरम थानाक्षेत्र स्थित लखनऊ विश्वविध्यालय के नए परिसर मे लाँ आनर्स के छात्रों ने  परीक्षा मे मूल्यांकन को लेकर सुबह 9:30 बजे कॉलेज के डीन व फ़ैकल्टी को एक कमरे मे बंद कर ताला जड़ दिया । आक्रोशित छात्रों का आरोप था की बीते कुछ समेस्टर से उनकी उत्तर पुस्तिका की मनमाने ढंग से जांच की जा रही है व नंबर की कटौती की जा रही है । आक्रोशित छात्रों ने जिस वक्त कक्ष मे ताला जडा उस वक़्त कक्ष मे कॉलेज डीन , लाँ  फ़ैकल्टी व कुछ छात्र कमरे मे मौजूद थे । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को प्रसारित की गयी । मौके पर पहुँचीं स्थानीय पुलिस से आक्रोशित छात्र छात्राओं ने पुलिस से धक्का मुक्की पर उतारू हो गए । अपने को लाचार पा रही जानकीपुरम पुलिस को आस पास थानों की पुलिस बुलानी पड़ी । घटना को गंभीरता से लेते हुये मौके पर सीओ अलीगंज सीओ महानगर व एसपीटीजी  पहुंचे परंतु आक्रोशित छात्र कुलपति को बुलाने की जिद पर अड़े रहे । दोपहर तकरीबन 3.15 बजे लखनऊ विश्वविध्यालय के कुलपति एसपी सिंह मौके पर पहुंचे । कुलपति ने छात्रों की मांगो पर कार्यवाही का आश्वासन दिया  तब जाकर छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया ।

 

क्या है छात्रों की मांग

  • परीक्षा मे मूल्यांकन
  • पाठ्यक्रम को हिन्दी मे पढ़ाने की मांग
  • पाठय नोटस की उपलब्धता
  • खेल कूद के मैदान का विकास
  • परिसर मे साफ सफाई
  • परिसर रोड लाइट
  • पुस्तकालय मे पुस्तकों की उपलब्धता  , इत्यादि

उक्त मांगों को लेकर कुलपति ने सुधार का आश्वासन दिया है ।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...