Breaking News

कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2 बनी साल 2022 की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने  शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक करीब 23.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है।कार्तिक आर्यन अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ भूल भुलैया 2’ ने भारत में प्रदर्शन के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की है।

टिकटों की बिक्री के जो आंकड़े अभी तक मिले हैं उनके मुताबिक फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन  को करीब 27 करोड़ रुपये रहा है।फिल्म व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘ भूल भुलैया 2’ साल 2022 की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है।

फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के हीरो कार्तिक आर्यन की पहले वीकएंड पर सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली पांच फिल्मों की सूची अब इस प्रकार है:

रैंकिंग फिल्म पहले वीकएंड पर कमाई (करोड़ रुपये में)
1. भूल भुलैया 2 55.95
2. पति पत्नी और वो 35.94
3. लुका छुपी 32.13
4. सोनू के टीटू की स्वीटी 26.57
5. प्यार का पंचनामा 22.75

”भूल भुलैया”, 1993 की मलयालम फिल्म ”मणिचित्रथजु” का हिंदी रीमेक मोहनलाल की भूमिका को दर्शाती है, जो क्लाइमेक्स यानी मनोवैज्ञानिक थ्रिलर में बदलने से पहले एक हॉरर कॉमेडी के रूप में दिखाई गई थी।फिल्म ने रिलीज के दिन 14.11 करोड़ कमाए। फिल्म ने ‘बच्चन पांडे’ (₹13.25 करोड़) और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (₹10.50 करोड़) की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश को छोटा भाई मानते हैं नील नितिन मुकेश, घर में गणपति का किया स्वागत

हर साल की तरह इस साल भी बॉलीवुड सितारे धूमधाम और उत्साह के साथ गणेश ...