कभी भारत की शान रही ऐंबैससडर को कार कंपनी पूजो ने खरीद लिया है। सीके बिड़ला ग्रुप के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान मोटर्स ने यह सौदा 80 करोड़ रुपये में किया है। वर्ष 2014 में ऐंबैसडर कार का उत्पादन रोक दिया गया था।
सीके बिड़ला ग्रुप से जारी जानकारी के अनुसार बिड़ला ग्रुप ने पूजो एसए ग्रुप के साथ अपने ब्रैंड और ट्रेडमार्क ऐंबैसडर को बेचने का समझौता किया है। ऐंबैसडर एक लोकप्रिय ब्रैंड है और हम इसे बेचने के लिए एक सही खरीददार देख रहे थे।
ऐंबैसडर ब्रैंड को सात दशक पहले भारत में लॉन्च किया गया था। तब हिंदुस्तान मोटर्स ने मॉरिस ऑक्सफर्ड सीरीज (लैंडमास्टर) को कुछ परिवर्तनों के साथ नए अवतार में पेश किया था। जल्द ही यह कार भारत की राष्ट्रीय पहचान बन गई और 1980 के दशक तक मारुति के आने से पहले यह भारतीय कार बाजार में बुलंदी पर थी।
Check Also
केप्री लोन्स ने युवाओं के हुनर को निखारने और रोजगार पाने की योग्यता को बेहतर बनाने के लिए CII के साथ साझेदारी की
केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital Limited) की सहायक कंपनी, केप्री लोन्स कार प्लेटफॉर्म ...