Breaking News

स्टेट बैंक ने कैंसर संस्थान को दान किए 500 पीपीई किट

लखनऊ। राजधानी में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार के साथ और भी संस्थाएं लगातार सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए लोगों की सेवा कर रही हैं, इसी कड़ी में भारतीय स्टेट बैंक कमर्शियल शाखा ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान, लखनऊ को आज 500 पीपीई किट प्रदान किये।


स्टेट बैंक कमर्शियल शाखा के सहायक महाप्रबन्धक अभिषेक मिश्रा ने आज कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर शालीन कुमार को उनके कोविड हस्पताल में चल रहे मरीजों के इलाज के योगदान स्वरूप 500 पीपीई किट प्रदान किये। इस अवसर पर पर बैंक के स्टाफ सदस्य राहुल भारती, सुधीर पांडेय, बृजेश तिवारी व अन्य स्टाफ के साथ कैंसर संस्थान के कई वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक अभिषेक मिश्रा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक हमेशा की तरह इस महामारी एवं विपत्ति की घड़ी में अग्रिम श्रेणी के कोरोना योद्धाओं के साथ साथ समस्त देशवासियों की सेवा के लिए कटिबद्ध है। कैंसर संस्थान के निदेशक डॉक्टर शालीन कुमार ने संस्था की ओर से भारतीय स्टेट बैंक को धन्यवाद देते हुये कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान किये गए पीपीई किट से कोरोना योद्धाओ के प्रयास को और बल मिलेगा।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में किया रोड शो

• अपने खास अंदाज से जायस निवासियों पर किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अनोखी ...