लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कोरोना महामारी के समय सीबीएसई की कक्षा 12 की परीक्षा को रद्द करने के निर्णय का स्वागत करते हुये प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी आभार जताया है। साथ ही कहा कि प्रधानमंंत्री ने देश के नौनिहालों और किशोरो व युवकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया हैं।
जो वास्तव में सर्वहितकारी है, जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। बच्चे भारत का भविष्य है। युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना सरकार व हम सबका कर्तव्य है। इस कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लेना ज़रूरी था। क्योंकि देश की युवा पीढ़ी, छात्रों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों के हित के लिए बेहद सराहनीय कदम हैं।