कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश (UP Congress) में अपने संगठन को मजबूती देने के लिए अहम बदलाव किए हैं. उत्तर प्रदेश में मार्च-अप्रैल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं.
कांग्रेस ने फिलहाल 46 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने का प्लान बनाया है. इसके लिए उम्मीदवारों को क्षेत्र का नाम भी बता दिया गया है. आलाकमान ने इन नेताओं से चुनाव की तैयारी करने को भी कहा है. सभी नेताओं से कहा गया है कि वे फील्ड में जाकर अपनी पूरी तैयारी करे.
पार्टी के नेता इस मामले में बोलने से बच रहे हैं. ऐसे कुल 46 नेता हैं जिन्हें अपनी तैयारी करने को कहा गया है. बता दें कि 2017 के चुनाव में कांग्रेस के खाते में सिर्फ 7 सीटें आई थी. इनमें भी रायबरेली से चुने गए उसके दो विधायक बागी हो गए हैं.
कांग्रेस की कोशिश होगी कि पूर्व में हुए चुनावों की तुलना में वो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपना प्रदर्शन बेहतर करे. पार्टी आलाकमान द्वारा की गई इन तीन नियुक्तियों को इसी कवायद के रूप में देखा जा रहा है.