पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर यह साफ किया है कि यह कीमतें अब पूरी तरह से बाजार पर निर्भर हो चुकी है और दाम तय करने में अब सरकार की कोई भूमिका नहीं है.
खाद्य तेल और अन्य वस्तुओं की महंगाई पर उन्होंने कहा कि मंत्रियों का एक समूह (GoM) नियमित रूप से इस पर नजर बनाए हुए है.राहुल गांधी ने ट्वीट किया “कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पेट्रोल पम्प पर बिल देते समय आपको मोदी सरकार द्वारा किया गया महंगाई में विकास दिखेगा. टैक्स वसूली महामारी की लहरें लगातार आती जा रही हैं.”
देश आज लगातार दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी हुई है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल का 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.31 रुपए और एक लीटर डीजल की कीमत 86.22 रुपए हो गई है.