इजरायल और हमास के बीच बीते दिनों जंग के बाद लागू संघर्ष विराम एक बार फिर से टूट सकता है. इजरायली सुरक्षा बलों की ओर से फायरिंग में दो फिलिस्तीनी अधिकारियों के मारे जाने की खबर है.
फिलिस्तीनी इसे इजराइल के भूमि हथियाने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग एक पहाड़ी पर इकट्ठा हो गए। बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी युवाओं ने टायर जलाए और गोलियां, रबर की गोलियां तथा आंसू गैस के गोले दागने वाले सैनिकों पर उन्होंने पथराव किया ।
गौरतलब है कि पिछले दिनों में इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच युद्ध छिड़ गया था. इस दौरान इजरायल के हवाई हमलों में करीब 200 फिलिस्तीनी मारे गए थे. इसके अलावा इजरायल के भी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.