Breaking News

ओमेक्स क्रच के गरीब बच्चों संग दीप्ति ने मनाया जन्मदिन, उपहार पाकर खिल उठे मासूमों के चेहरे

लखनऊ। समाजसेवी दीप्ति आहूजा ने अपना जन्मदिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ केक काटकर मनाया। खास बात ये रही कि जब दीप्ति बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाते हुए केक काट रहीं थी, तब बच्चों के चेहरों पर गजब की चमक दिखाई दी। मासूम चेहरों पर खिलखिलाती हंसी ने वहां मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया।

जानकारी के अनुसार राजधानी निवासी दीप्ति आहूजा आज अपने जन्मदिन के मौके पर गोमती नगर स्थित ओमेक्स क्रच पहुंची थी। दीप्ति ने बताया, गरीब बच्चों के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाने की योजना उन्होंने पहले ही बना रखी थी। क्रच की मैनेजर शालिनी तिवारी ने इसके लिए एक केक भी मंगवा रखा था। खुद दीप्ति आहूजा भी क्रच के सभी 70-80 बच्चों के लिए ढेर सारे उपहार लेकर पहुंची थी। जिसे पाकर मासूम बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।

दीप्ति ने कहा कि अगर सभी लोग शुभ अवसरों पर अनाथालय व गरीब बच्चों के साथ अपनी खुशियों को बांटते हुए उन्हें शामिल करेंगे तो समाज में व्याप्त सामाजिक व आर्थिक भेदभाव को समाप्त किया जा सकेगा। गरीब बच्चों में खुशी के कुछ पल बिताकर और उनके चेहरों पर हंसी देखकर जो सुख मिलता है, उसका बखान शब्दों में कर पाना शायद ही सम्भव है।

About Samar Saleel

Check Also

वजन घटाने से लेकर जोड़ों के दर्द तक मिलेगा आराम, इस तरह करें अजवाइन को डाइट में शामिल

  हर भारतीय किचन में अजवाइन जरुर होती है और इसके फायदे भी काफी होते ...