शेयर बाजार में इन दिनों तेजी का दौर बना हुआ है, जो लगातार तीसरे दिन भी बरकरार रही. सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच कर बंद हुए है. बीएसई सेंसेक्स 221 अंक की बढ़त के साथ 52,773 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स 221.52 अंक यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 52,773.05 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।निफ्टी भी पहली बार 15850 के पार पहुंच गया. इस दौरान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.
बजाज फिनजर्व 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 11805.95 रुपए और डॉ रेड्डी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 5414.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ. टाइटन के शेयर में भी 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, लिहाजा ये 1723.50 रुपए पर बंद हुआ.
BSE पर शुरूआती कारोबार के दौरान ONGC का शेयर सबसे ज्यादा 1.24 फीसदी उछला. इसके बाद हिन्दुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस, ITC, एक्सिस बैंक, SBI, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, NTPC, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और दोनों सूचकांक रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इतना ही नहीं कारोबार के दौरान यह 317.98 अंक उछलकर 52,869.51 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 57.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,869.25 के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।