Breaking News

Motorola Defy 2021 लांच से पहले ही बटोर रहा सुर्खियाँ, मिलिट्री ग्रेड जितना होगा मजबूत

मोटोरोला की ओर से मार्किट में किसी Rugged फोन को नहीं देखा गया है। हालाँकि जो लम्बे समय से नहीं हुआ था, अब होने वाला है। आपको बता देते है कि इस साल कंपनी अपने Defy Brand के एक मोबाइल फोन को लॉन्च कर सकती है। इस मोबाइल फोन को Motorola Defy 2021 नाम दिया जा सकता है। हालाँकि Motorola Defy 2021 को लेकर अब सभी जानकारी सामने आ चुकी है।

कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि Motorola Defy को IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार Motorola Defy को पानी के अंदर 1.5 मीटर की गहराई में 35 मिनट तक कोई नुकसान नहीं हो सकता है. वहीं उनका यह स्मार्टफोन 6 फीट की ऊंचाई से बार बार गिराए जाने पर भी नहीं टूटेगा.

Motorola Defy को 6.5 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. यह स्मार्टफोन 4 GB RAM और 64 GB की इंटरनल स्टोरेज और डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है. इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड से 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर पर काम करता है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...