इंस्टाग्राम पर अब एक नया फीचर आया जिसके तहत एब्यूसिव मैसेज अपने-अपन फिल्टर हो जाएंगे। इस टूल की मदद से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज में गाली से बच सकते हैं। इससे आप उन अकाउंट्स से भी बच सकते हैं जिनको आपने ब्लॉक कर रखा है और वो दूसरे अकाउंट से आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करते हैं।
Instagram ने अपने एक ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में इसका ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि ये विज्ञापन बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद करेंगे, जिससे लोग ब्रांड और इन्फ़्लुएन्सर से इंस्पायर होकर नए कंटेंट ढूंढ सकेंगे और देख सकेंगे.
ये फीचर लोगों की प्राइवेसी को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फीचर की वजह से आपका मैसेज इंस्टाग्राम सर्वर पर शेयर नहीं किया जाएगा। ये आने वाले कुछ टाइम सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Instagram रील के Ads पूरी स्क्रीन और लंबे साइज में दिखाई देंगे. ये ऐड अलग-अलग रील्स के बीच में नजर आएंगे. रेगूलर रील्स की तरह ये विज्ञापन लूप होंगे और 30 सेकंड तक चलेंगे. यूजर्स इन रील के विज्ञापन पर लाइक, कमेंट सेव और शेयर कर कर सकेंगे.