बछरावां/रायबरेली। कस्बा स्थित पावर हाउस में कर्मचारियों तथा सहयोगीयों के सम्मिलित प्रयास से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। एसडीओ महाराजगंज शशांक गुप्ता ने कहा की यज्ञ व भंडारे हमारी भारतीय संस्कृति के प्रतीक हैं वातावरण को शुद्ध करने के लिए जहां यज्ञ का आयोजन होता था, वही कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसके लिए किसी भी महापुरुष के नाम पर भंडारों का आयोजन किया जाता था, और इन में होने वाले प्रसाद को रंक से लेकर राजा तक श्रद्धा पूर्वक ग्रहण किया करते थे आज भी वह परिपाटी बनी हुई है।
खासतौर से महाशिवरात्रि, जेष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को जगह जगह विशाल भंडारे आयोजित होते हैं, सारे देश ने देखा की कोरोना महामारी के दौरान आयोजित होने वाले भंडारों में बहुत से मजदूरों राहगीरों तथा श्रद्धालुओं को भरपेट भोजन कराने में महती भूमिका का निर्वाहन किया गया। अवर अभियंता अजय कुमार सैनी ने कहा कि इस भंडारे का आयोजन मंगलवार को होना था, परंतु किसी कारण संभव नहीं हो पाया इसलिए बृहस्पतिवार को किया जा रहा हैं। भंडारे के आयोजन में देवेंद्र विकास केदारनाथ बाबू प्रदीप बाबू का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा