Breaking News

टीका लगवाने के बाद भी आप हो सकते हैं ‘डेल्टा प्लस’ पॉजिटिव, आपकी एक लापरवाही पड़ेगी भारी

देश में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट(Delta Plus Variant) के मामले सामने आ रहे हैं। तमिलनाडु में डेल्टा प्लस वैरिएंट के नए मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, हम नियमित रूप से लगभग 1000 नमूने (अप्रैल से) भेज रहे हैं।

डेल्टा प्लस संस्करण का महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में भी पता लगाया गया है। सबसे ज्यादा 21 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वैरिएंट का पहला मामला मिला है। इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसे आगे बढ़ने से रोकने को कदम उठा रहे हैं। सिविल सर्जन फरीदाबाद व स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों को तलाशा जाए और उनका टेस्ट कराएं। अन्य जिलों में भी सिविल सर्जन को सतर्क रहने को कहा गया है।

इनमें 70 फीसद से अधिक मामले डेल्टा वैरिएंट से जुड़े हुए थे। उन्होंने बताया कि 3 सैंपल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान ने डेल्टा प्लस वैरिएंट (नमूनों के दूसरे सेट में) के 6 मामलों की पहचान की।

About News Room lko

Check Also

‘ओडिशा पर्ब’ कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम मोदी, ओडिया विरासत के संरक्षण और संवर्धन की पहल

दिल्ली में ‘ओडिशा पर्ब’ (Odisha FRestival) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ...