अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आयोजन होना था। लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण इसे भारत में नहीं बल्कि विदेशी जमीन पर कराया जाएगा।
टी20 सीरीज हारने के बाद उसने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच भी गंवा दिया. साथ ही उसके तीन बड़े बल्लेबाजों पर अब एक साल का बैन भी लग सकता है. वहीं आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप को भारत से यूएई-ओमान शिफ्ट कर दिया है.
आईसीसी ने कहा, ‘बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा, जो अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच खेला जाएगा.’ टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वॉलीफाइंग टीमें भाग लेंगी, जो ओमान और यूएई में खेला जाएगा.