भारत समेत 13 देशों के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने नया यात्रा नियम लागू किया है। यह कदम डेल्टा वैरिएंट के संक्रमण से बचाव के लिए उठाया गया है। दरअसल, यहां के नागरिकों को इन देशों में जाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया गया है।
संयुक्त अरब अमीरात के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा था कि 14 देशों- लाइबेरिया, नामीबिया, सिएरा लियोन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, युगांडा, जाम्बिया, वियतनाम, भारत, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाली उड़ानें 21 जुलाई तक निलंबित की जाती हैं (UAE Travel Ban Countries List).
इन प्रतिबंधों से कार्गो विमान, बिजनेस संबंधित विमान और चार्टर्ड विमानों को छूट दी गई थी.इससे पहले 19 जून को दुबई ने कहा था कि पिछले 14 दिन में जो लोग भारत, नाइजीरिया या दक्षिण अफ्रीका से वहां जाएंगे उनके लिए बैन में 23 जून के बाद ढील दी जाएगी।
तो उस देश में स्थित यूएई के दूतावास को भी इसकी जानकारी दें. बता दें दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. वायरस के नए वेरिएंट ने हर किसी को चिंता में डाल दिया है. नए निर्देशों के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले ऐसे ही लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी जो वैक्सीन की खुराक ले चुके हों।