Breaking News

Covid-19: 33.63 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ Vaccination, 24 घंटों में दी गई 42.64 लाख डोज

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को अगले तीन दिन में कोविड-19 रोधी टीके की 44.9 लाख खुराक मिलेंगी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि केन्द्र ने अभी तक टीके की 33.63 करोड़ से अधिक खुराक भारत सरकार द्वारा (मुफ्त) या प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से प्रदान की हैं।

पिछले 24 घंटो में यानी 1 जुलाई को 42,64,123 वैक्सीन डोज दी गई जिसमें 32,80,998 को पहली डोज दी गई जबकि 9,83,125 दूसरी डोज दी गई है. इसमे 18 से 44 साल आयु वर्ग के 24,51,539 लोगों को पहली डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक दी गई 34,00,76,232 डोज का आंकड़ा इस तरह है..

आठ राज्य ऐसे है जिन्होंने 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 50 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी है. ये राज्य हैं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र.

इनमें से टीकों की कुल 33,73,22,514 खुराक की खपत हुई, जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल है। मंत्रालय ने कहा कि केन्द्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसका दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

About News Room lko

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...