Breaking News

अनचाहा रिकॉर्ड! इन 6 राज्यों में नए वैरिएंट पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुलाई हाई लेवल टीम

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप भले ही कम हो गया हो लेकिन इस खतरनाक महामारी से होने वाली मौतों के मामले में भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां अब तक चार लाख से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

इन राज्यों द्वारा रिपोर्ट किए जा रहे कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र ने आज केरल, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मणिपुर में मल्टी दिससिप्लिनरी टीम त्वरित प्रभाव से भेज दी गई है.

इन राज्यों में भेजी गई हाई लेवल मल्टी दिससिप्लिनरी टीम में दो लोग होंगे जिसमें से एक चिकित्सक और एक पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं.

– मणिपुर जाने वाली टीम का नेतृत्व निदेशक ईएमआर डॉ. एल स्वस्तीचरण करेंगे.
– अरुणाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व डॉ. संजय साधुखान, प्रोफेसर AIIH&PH करेंगे
– त्रिपुरा के लिए डॉ. आरएन सिन्हा, निदेशक प्रोफेसर, AIIH&PH
– केरल के लिए डॉ रुचि जैन, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ
– ओडिशा के लिए डॉ. ए डैन, जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ AIIH&PH
– छत्तीसगढ़ के लिए डॉ. दिबाकर साहू, सहायक प्रोफेसर, एम्स रायपुर.

आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 41,42,51,520 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 18,80,026 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई। देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.48 प्रतिशत है। यह पिछले 25 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम ही है।

About News Room lko

Check Also

‘चुनाव में दिखी मुंडे परिवार की एकजुटता’, रुझान देख NCP नेता धनंजय गदगद

परली। महाराष्ट्र चुनाव में परली विधानसभा सीट पर मुंडे परिवार के चेहरे को जीत मिलती ...