पश्चिम बंगाल में शुक्रवार से नए विधानसभा सत्र की शुरुआत हो रही है. नई सरकार के गठन के बाद ये पहला सत्र होने जा रहा है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये काफी हंगामेदार होने वाला है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र की शुरुआत आज दोपहर 2 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ होगी, लेकिन राज्यपाल जगदीप धनखड़ द्वारा पहले ही साफ कर दिया गया है कि जो ममता सरकार ने लिखकर भेजा है, वो सदन में भाषण को हूबहू नहीं बोलेंगे।
उन्होंने भाषण को लेकर आपत्ति जाहिर की है, जानकारी के मुताबिक धनखड़ अपने संबोधन में बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के बारे में कुछ कहना चाहते थे। लेकिन ममता सरकार ने साफ किया कि संबोधन कैबिनेट से पास हो चुका है।
भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में लगातार वाद-विवाद जारी है, इसके अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य सरकार के बीच भी सबकुछ ठीक नहीं है.
बता दें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक संबोधन में राज्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसे खुद राज्यपाल ने नकारा था.