Breaking News

भूल गए हैं फोन का Password/Pattern! तो बिना डाटा को डिलीट किये ऐसे करें अनलॉक, देखें स्टेप्स

हमारे फोन में ढेर सारे पर्सनल फोटोज, प्राइवेट चैट, बैंकिंग डिटेल समेत कई निजी जानकारी रहती हैं। ऐसे में अधिकतर लोग अपने फोन को दूसरों से सुरक्षित रखने के लिए उसमें पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाकर रखते हैं।

समस्या तब आती है जब हम खुद ही पासवर्ड या पैटर्न भूल जाते हैं और कई कोशिशों के बाद भी फोन अनलॉक नहीं होता। हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप घर बैठे ही अपना Android फोन अनलॉक कर लेंगे…

फोन के लॉक को तोड़ने का दूसरा तरीका है Factory Reset जिसकी मदद से आप फोन के लॉक को खोल सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे इससे आपके Phone Memory का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन को ऑफ करना होगा। इस ऑप्शन के बाद कई ऑप्शन मिलेंगे। इसमें से Wipe data/factory reset>Reboot system now पर Click करके अपने स्मार्टफोन को Reset कर सकते हैं।

5 बार गलत पासवर्ड होने की वजह से आपको Try again in 30 seconds का मैसेज दिखता है। जैसे ही यह मैसेज दिखे वैसे ही फोन के नीचे यानी होम बटन के आसपास आप टैप करें।

अब आपको Forgot Pattern का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद गूगल अकाउंट डिटेल डालें। अब आपको एक ईमेल मिलेगा जिसके बाद लॉगिन करके आप फोन का नया पैटर्न सेट कर सकेंगे।

 

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...