औरैया। जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अछल्दा स्टेशन पर गुड्स मालगाड़ी से उतर कर रेलवे ट्रैक पार करते समय अप ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आकर बिहार निवासी रेलवे गार्ड की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह डेडीकेटिड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) के न्यू रेलवे स्टेशन अछल्दा (वीरपुर) के खम्बा नम्बर 585/04 के पास कानपुर की ओर जाने वाली मालगाड़ी रूकी थी, मालगाड़ी के रूकते ही बिहार के बाबूटोला बांका निवासी गार्ड प्रिंस रोशन (40) गाड़ी को चेक करने के बाद ट्रैक पार कर रहा था तभी अप ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी कटकर मौत हो गयी।
मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को गार्ड के ट्रेन से कटने की सूचना मिलते ही रेलकर्मियों ने मौके पर जाकर देखा। जिसके बाद रेलकर्मी ब्रजेन्द्र कुमार ने थाना पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर जांच पड़ताल करते हुए गार्ड के परिजनों को घटना से अवत कराया साथ ही रेलवे ट्रैक के बीच पड़े शव के टुकड़ो को एकत्रित करके पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर