Breaking News

कंगना-राजकुमार की फिल्म mental का नया पोस्टर रिलीज

फिल्म mental का नया मजेदार पोस्टर रिलीज हुआ है। जिसे कंगना और राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। राजकुमार ने इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘पागल हो जाइए क्योंकि समझदारी ओवरेटिड है।’ फिल्म इंडस्ट्री के दोनों सितारे जि‍न्होंने अपने टैलेंट के बलबूते इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया और वह एक बार फिर शानदार अंदाज में लौटे हैं। दरअसल, क्वीन में साथ नजर आए राजकुमार राव और कंगना रनोट की जोड़ी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ से फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है।

  • जिसका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया।

mental में डेड बॉडी मार्क पर लेटी कंगना बेहद खुश

फिल्म मेंटल में कंगना डेड बॉडी मार्क पर लेटी हैं जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही हैं। सिल्वर मोनोकिनी पहने कंगना का ग्लैमरस लुक फिल्म में उनके किरदार के लिए सस्पेंस फैक्टर बढ़ाता दिख रहा है। यह बालाजी मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का दूसरा नया पोस्टर है। इसमें राजकुमार राव और कंगना अजीब लुक और माहौल में नजर आ रहे हैं। कंगना ने इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि सबसे बड़ा क्राइम है समझदार होना है … और बोरिंग होना! पेश है…

  • एकता कपूर की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘मेंटल है क्या’ को प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट करेंगे।
  • दोनों कलाकार दूसरी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है।
  • लेकिन जल्द ही शूटिंग मार्च में शुरू होगी।

About Samar Saleel

Check Also

गिरफ्तार हुए मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा, लगा है ऐसा गंभीर आरोप

‘महाकुंभ 2025’ में वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) को अपनी फिल्म में भूमिका ऑफर करने वाले ...