Breaking News

सोने-चांदी में आज उठापटक की आशंका, खरीदने से पहले चेक करे रेट

सोना मामूली महंगा हुआ, जबकि चांदी में भारी गिरावट रही। HDFC Securities के अनुसार, मजबूत वैश्विक रुख और रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,981 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।

बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोना-चांदी कमजोरी के साथ बंद हुए थे. वहीं दूसरी ओर रुपये में गिरावट के बावजूद घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबार में सोना 46,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में जाभ दर्ज हुआ।वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गई।

डॉलर इंडेक्स तीन महीने की ऊंचाई से फिसला 92.50 के स्तर के नीचे बंद हुआ था. वहीं 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड भी लुढ़ककर 1.3 फीसदी के नीचे पहुंच गई जिसकी वजह से सोने-चांदी को सपोर्ट मिला था. पिछले हफ्ते अमेरिका में बेरोजगारी भत्ता मांगने वालों की संख्या बढ़ने से भी बुलियन को सपोर्ट मिलते हुए देखा गया है.

About News Room lko

Check Also

केंद्र ने बाढ़, भूस्खलन और चक्रवात से प्रभावित पांच राज्यों को दी राहत, 1554.99 करोड़ रुपये की मंजूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष ...