Breaking News

Covid India: पिछले 24 घंटों में 43,393 नए केस आए सामने, 911 लोगों ने गवाई अपनी जान

कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज पहले से गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,393 नए कोरोना केस आए और 911 संक्रमितों की जान चली गई है.

जो कि अब तक सामने आए कुल मामलों का 1.49% फीसदी है.अब तक देश में 2,98,88,284 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं पिछले 24 घंटों के भीतर 44,459 मरीज रिकवर हुए हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 97.19% फीसदी दर्ज किया गया है.

वीकली पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे है और 2.36 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42% है और लगातार 18वें दिन 3 फीसदी से नीचे दर्ज किया गया है.

इससे पहले को 45,892 नए केस आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 44,291 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 784 एक्टिव केस बढ़ गए.

कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 23,123 करोड़ रूपये के पैकेज को मंजूरी दी. इसके तहत देश के सभी जिलों में पीडियाट्रिक केयर यूनिट से लेकर आईसीयू बेड, ऑक्सीजन स्टोरेज, एंबुलेंस और दवाओं जैसे जरूरी इंतजाम किए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

मुंबई दंगा मामले में निर्देशों का पालन न होने पर कोर्ट नाराज, कहा- रिपोर्ट दाखिल करे राज्य सरकार

नई दिल्ली:  सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश दिया है कि 1992 में मुंबई ...