Breaking News

COVID-19 के दौरान Tokyo में आयोजित हो रहे Olympic खेलों का लोगों ने किया विरोध, ‘गो होम’ के लगे नारे

टोक्यो 2020 खेलों को रद्द करने का आह्वान करते हुए शनिवार को टोक्यो में लगभग 40 प्रदर्शनकारी एकत्र हुए, क्योंकि ओलंपिक केवल दो सप्ताह में शुरू हुआ।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक राजधानी के पांच सितारा होटल में ठहरे हैं और प्रदर्शनकारी इस होटल के सामने इकट्ठा हुए.

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान ‘कोई ओलंपिक नहीं’ के नारे लगाए. जिस होटल में बाक रुके हैं, उसी के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. टोक्यो में रहने वाली 38 साल की अवाके योशिदा कोविड-19 महामारी के चलते अपनी नौकरी गंवा बैठी.

ओलंपिक खेलों का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया था.प्रदर्शन में भाग लेने वाले लोग राजधानी के एक पांच सितारा होटल के सामने एकत्र हुए, जहां अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख रुकते हैं और ‘अब ओलंपिक नहीं’ के नारे लगाते रहे।

COVID-19 के दौरान अपनी नौकरी गंवाने वाली टोक्यो की 38 वर्षीया अवेक योशिदा ने कहा कि महामारी और आपातकाल की स्थिति में ओलंपिक आयोजित करने से वह नाराज हो गई है।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...