Breaking News

ट्रेक्टर के रोटावेटर में फंसकर किसान की मौत

औरैया। जिले के बेला क्षेत्र में खेत की जुताई के दौरान ट्रेक्टर के रोटावेटर में फंस कर किसान की मौत हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेला क्षेत्र के गांव हरवंशपुर निवासी बेंचेलाल पाल के खेत में आज सुबह ट्रेक्टर द्वारा रोटावेटर से जुताई की जा रही थी।

जुताई के दौरान रोटावेटर पर बैठने के लिए उस पर चढ़ रहे किसान रामसरोवर (35) का पैर फिसल जाने से वह रोटावेटर की चपेट में आ गया और उसकी रोटावेटर में दब कर दर्दनाक मौत हो गयी है। किसान की मौत सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

75 करोड़ रुपये से होगा भीड़ प्रबंधन, अमेरिका और इटली के इन शहरों का भी नाम

काशी के भीड़ प्रबंधन का समाधान निकालने के लिए विश्व भर के इनोवेटर्स को आमंत्रित ...