Breaking News

24 जुलाई को सील हो जाएंगे उत्तराखंड के बॉर्डर, हरिद्वार पहुंचे कांवड़ियों को किया जाएगा क्वारंटीन

कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद यदि कांवड़िए हरिद्वार में प्रवेश करने में सफल हुए तो उन्हें पकड़ कर क्वारंटीन किया जाएगा। इस बीच पुलिस ने हरिद्वार सहित आसपास के बाजारों में कांवड़ संबंधित सामान बेचने पर भी रोक लगा दी है।

इस बीच उत्तराखंड पुलिस ने फैसला किया है कि राज्य की सीमाओं पर कांवड़ियों को रोकने के लिए 24 जुलाई से सीमाएं सील की जाएंगी। इसके लिए सेक्टर अधिकारी बनाए जाएंगे और अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

उत्तराखंड और सभी पड़ोसी राज्यों की पुलिस से एक सप्ताह के भीतर हरिद्वार में समन्वय बैठक भी होगी। उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने 13 जिलों के सभी एसपी-एसएसपी सहित गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के पुलिस महानिरीक्षकों से कांवड़ पर लगे प्रतिबंध को कड़ाई से लागू करने को कहा है।

डीजीपी ने आईजी कानून व्यवस्था को हरिद्वार के बॉर्डर पर स्थित थानों पर व्यवस्था बनाने के लिए अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

सरकार की तरफ से कांवड़ यात्रा पर रोक के बाद पुलिस तैयारियों को परखने के लिए डीजीपी अशोक कुमार ने गुरुवार को सभी जिला प्रभारियों के साथ विचार विमर्श किया।

About News Room lko

Check Also

‘पतंजलि पर सवाल उठा रहे थे पर अब आप क्या कर रहे?’ सुप्रीम कोर्ट की अब IMA पर सख्ती, नोटिस जारी

कुछ समय पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि, बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ सख्त ...