Breaking News

किसान आंदोलन को मिला राहुल गांधी का साथ बोले, “वे असत्य, अन्याय, अहंकार पर अड़े हैं हम…”

कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आज सुबह 10 बजे से जंतर-मंतर पर किसान संसद लगाने जा रहे हैं। 200 किसानों को प्रदर्शन करने की अनुमति मिली है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

राहुल गांधी ने संसद में प्रदर्शन करते हुए एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करके लिखा, ”वे असत्य, अन्याय, अहंकार पर अड़े हैं, हम सत्याग्रही, निर्भय, एकजुट यहां खड़े हैं. जय किसान! #FarmersParliament.”

कांग्रेस के सांसदों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. संसद भवन में परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष आयोजित इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दोनों सदनों के कई सदस्यों ने हिस्सा लिया.

सिंघू बॉर्डर पर विभिन्न धरना स्थलों से किसान जुटेंगे और उसके बाद जंतर मंतर की ओर कूच करेंगे। ऐसे में सिंघू बॉर्डर पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...