Breaking News

IND vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर आई बड़ी मुसीबत, स्लो ओवर रेट के लिए देना पड़ेगा 20 फीसदी जुर्माना

श्रीलंका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने श्रीलंका के जबड़े से जीत छीन ली थी।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा इस मैच का जीवंत प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा।

डिजिटल माध्यम में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर देखने को मिलेगी। साथ ही साथ लाइव ब्लॉग और पल-पल की अपडेट के लिए अमर उजाला डॉट कॉम पर लॉगिन करें।

सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका के लिए एक और बुरी खबर है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाना है। सीरीज में भारत पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त बना चुका है।

श्रीलंकाई खिलाड़ियों को स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भरना होगा और साथ ही टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वॉइंट टेबल में एक प्वॉइंट का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...