Bounce in stock देखने को मिली। एशियाई बाजार में आई तेजी के बाद से सेंसेक्स में सुबह से बढ़त देखने को मिली। इस कारोबारी हफ्ते में पहले दिन बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत करने के साथ शेयर बाजार ने रफ्तार भरी।
- सोमवार को शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूत किया और सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।
Bounce in stock से सेंसेक्स में मजबूती
शेयर बाजार में उछाल के बाद सेंसेक्स में मजबूती दिखी। जिससे सेंसेक्स 611 अंक बढ़कर 33,917.94 के स्तर पर बंद हुआ।
- वहीं, निफ्टी 194.55 अंकों की रफ्तार के साथ 10,421 के स्तर पर बंद हुआ है।
- सोमवार को आईटीसी, भारती एयरटेल, आरआईएल, टीसीएस और इंफोसिस जैसी हैवीवेट कंपनियों के शेयरों में रफ्तार देखने को मिली।
- सोमवार को सेंसेक्स जहां 253 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला।
- वहीं निफ्टी ने 85 अंक की रफ्तार से अपनी शुरुआत की है।