सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शहाबुद्दीन तिहाड़ मे आम कैदियों की तरह ही रहेंगे और विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में चल रहे केस में हिस्सा लेंगे। पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या में आरोपी शहाबुद्दीन को सीवान जेल से स्थानांतरित किए जाने की याचिका राजदेव की पत्नी ने दायर की थी। उनका कहना था कि केस की निष्पक्ष सुनवाई के लिए शहाबुद्दीन को स्थानांतरित किया जाना जरूरी है। शहाबुद्दीन पर सीवान जेल से सेल्फी पोस्ट करने का भी आरोप था जिस मामले में स्थानीय कोर्ट ने शहाबुद्दीन को जमानत दे दी थी।
Check Also
हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...