Breaking News

अब Bollywood में धमाल मचाएगी ये एक्ट्रेस

छोटे परदे पर अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली ये एक्ट्रेस अब Bollywood  में धमाल मचाने आ रही। बता दे अंकिता लोखंडे अपने आने वाली फिल्म में एक बहुत ही दमदार रोल में नज़र आने वाली हैं।

Bollywood की इस फिल्म में दिखेंगी अंकिता

अंकिता लोखंडे काफी लम्बे समय से टीवी की दुनिया की स्टार रह चुकी हैं और उनके बहुत सारे चाहने वाले भी हैं। अगर हम कहें कि अंकिता छोटी स्क्रीन की क्वीन है तो वो भी कहना गलत न होगा। अंकिता एक बहुत ही मेहनती एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं।

बता दें अंकिता अब अपनी एक नई पारी की शुरुआत कर रहीं। कंगना स्टारर ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में अंकिता का फर्स्ट लुक जारी हुआ। जिसमे अंकिता एक दम महाराष्ट्रियन लुक में नजर आ रही हैं।

अंकिता का दमदार किरदार

फर्स्ट लुक से अंकिता इस फिल्म में एक बहुत ही दमदार किरदार में नज़र आ रहीं है। बता दें कि अंकिता मणिकर्णिका में झलकारी बाई की भूमिका कर रही हैं। इस लुक में अंकिता काफी खूबसूरत लग रही हैं और देखा जाए तो अंकिता महाराष्ट्र की ही हैं तो उनके लिए महाराष्ट्रियन लुक और इस रोल को निभाने में सहजता ही है।

क्रिश के निर्देशन में यह फिल्म 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होने जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...