Breaking News

पत्रकार पुत्र ने सीबीएससी बोर्ड में प्राप्त किए 99% अंक, मीडिया हाउस ने किया सम्मानित

मोहम्मदी खीरी। अभी हाल में ही सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे।जिसमें मोहम्मदी शहर के प्रतिष्ठित स्कूल उमा देवी चिल्ड्रेन एकेडमी के बच्चो ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया था। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित नतीजों में कक्षा 10 के छात्र अरेब खान(99) ने अंक प्राप्त किए थे।जो कि मीडिया हाउस के वरिष्ठ पत्रकारों में आने वाले रविउल्ला खा के पुत्र है।

गुरुवार को नगर के मोहल्ला बाजार खुर्द स्थित मीडिया हाउस पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडेय ने माला पहनाकर साथ ही एकत्रित होकर सभी पत्रकार बंधुओ ने मीठा खिलाकर खुसी का इजहार किया।श्री खा के पुत्र को सभी मौजूद पत्रकारों ने सुभकामनाये देते हुए आशिर्बाद दिया व भविष्य में ऐसे ही सफलता पाते रहने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।

मीडिया हाउस पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष पांडेय, विमल सिंह, शिवम राठौर, मो. इलियास, किसन निसाद, दिनेश सिंह, महेश श्रीवास्तव, आकाश सैनी, सिदाक़त मंसूरी, तौहीद मंसूरी, शहनवाज सिद्दीकी, दानिश कुरेसी,इंतज़ार खा, मो. इमरान, सुमित शुक्ला, आशा कुमार मौजूद रहे।

रिपोर्ट-सुखविंदर सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: हिन्दू नववर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। युवाराष्ट्र टोली (Yuvarashtra Toli) द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार (DPA Auditorium) में हिन्दू ...