Breaking News

औरैया में 15 दिवसीय योग प्रशिक्षण का हुआ समापन

औरैया। जिले के ब्लाक सहार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योग संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर क्षेत्र की सामाजिक संस्था नन्ही पहल के प्रबंधक आरिफ खान व उनकी टीम द्वारा प्रशिक्षक टीम को सम्मानित किया गया।

सहार के संस्कार गार्डन में आयोजित योग प्रशिक्षण समापन समारोह के मौके पर कार्यक्रम के जिला समन्वयक सुनील सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत सरकार एवं संस्थान की मंशा के अनुरूप सफल परीक्षार्थियों को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन माह के लिए निःशुल्क योग शिक्षक पद पर भेजा जाएगा। योग शिक्षक मनीष शर्मा द्वारा बताया कि 15 दिनों तक चले निःशुल्क योग प्रशिक्षण कार्यक्रम में 18 से 40 साल तक के पुरूष व महिलाओं को योग का प्रशिक्षण दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम पहले ब्लाक सभागार में शुरू किया गया गया पर प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ने पर बाद में संस्कार गार्डन में इसका आयोजन हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे ब्लाक के सभी प्राथमिक विद्यालयों की संख्या अनुरूप प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे थे।

समापन समारोह के मौके पर क्षेत्र की सामाजिक संस्था नन्ही पहल के प्रबंधक आरिफ खान व उनकी टीम द्वारा खण्ड विकास अधिकारी मुनीष कुमार सिंह व योग प्रशिक्षण टीम को माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर योग सहायक प्रशिक्षक मनोज कुमार, नन्ही पहल संस्था के संरक्षक देवी सिंह चौहान, अमित भदौरिया, रोशन लाल राजपूत, देवांशु श्रीवास्तव, निशू श्रीवास्तव व दीपा सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...