Breaking News

पीने के water को तरस रहे लोग

फिरोजाबाद। गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले में water की समस्या ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। जिससे लोग अब पानी के लिए सड़क पर लाइन लगाने को मजबूर हो रहे हैं। एक समस्या के दूर न होने से दूसरी समस्या सड़क जाम की भी बढ़ती जा रही है।

  • आये दिन यह जाम लग रहा है।
  • जिसकी शिकायत जिले के अधिकारियों को की जा चुकी है।
  • लेकिन अनसुना और उचित कार्रवाई के अभाव में लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

water, की समस्या को अधिकारी कर रहे अनसुना

लोगों की समस्या को अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। दरअसल फिरोजाबाद जिले के जलेशर रोड स्थित इंद्रा नगर गली नंबर—1 के लोगों की शिकायतों का संज्ञान न लेने के कारण लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हो गये हैं।

  • लोगों ने पानी की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया।
  • उनका कहना है कि जब तक पानी की समस्या दूर नहीं होती है।
  • वह सड़क जाम करते रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...