Breaking News

डेंजर लाइन के पार हुआ घाघरा और रोहिन नदी का पानी, दहशत में दिखे गांव वाले, NDRF अलर्ट

घाघरा और रोहिन के बाद राप्ती नदी भी डेंजर लाइन के पार हो गई है. तटवर्ती इलाकों में बाढ़ से हाल-बेहाल है. तेजी से बढ़ते नदियों के जलस्तर में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.  अभी पानी में डूब गई है. तो वहीं गोरखपुर के राजघाट पर भी राप्ती तबाही मचाने को आतुर दिख रही है.

गोरखपुर में राप्ती नदी आज खतरे का निशान पार कर गई है. राप्ती नदी बर्डघाट पर खतरा बिंदु 74.98 मीटर से 0.04 आरएल मीटर ऊपर 75.020 आरएल मीटर पर बह रही है.

कुआनो मुखलिसपुर में खतरा बिंदु 78.65 आरएल मीटर से 1.42 आरएल मीटर नीचे 77.230 मीटर पर बह रही है. घाघरा नदी अयोध्या पुल पर खतरा बिंदु 92.73 मीटर से 0.07 आरएल मीटर अंतर 92.800 पर बह रही है.  गोर्रा नदी पिण्डारा में खतरा बिंदु 70.50 से 0.05 आरएल मीटर के अंतर 70.000 मीटर पर बह रही है.

About News Room lko

Check Also

मेरठ में भाकियू का थाने में डेरा, राकेश टिकैत ने BJP को सुनाई खरी-खोटी, PM मोदी पर किए कटाक्ष

मेरठ:  गुरुवार को हुए गन्ना समिति के डेलिगेट पद के नामांकन के बाद 102 प्रत्याशियों ...