Breaking News

नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…

लखनऊ। चिनहट उत्तरधौना स्थित साईं रेजीडेंसी में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। कालोनी में मौजूद शिव-साईं धाम मंदिर में पालने में लड्डूगोपाल की पूजा अर्चना हुई। साईं रेजीडेंसी वेलफेयर सोसाइटी की महिलाएं ढ़ोलक मजीरा, झाल आदि वाद्ययंत्रों के बीच भगवान श्रीकृष्ण का गुणगान किया। प्रतिदिन होने वाले गणेशजी, दुर्गाजी, हनुमान जी, साईं बाबा की आरती के बाद भगवान श्रीकृष्ण पीतल की पालकी में विराजमान हुए।

महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत की शुरूआत “राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा घनश्याम देखा, ओ बंसी बजाते हुए.. ओ राधा तेरा श्याम देखा… से हुई। इसके बाद महिलाओं ने श्यामा आन बसो वृद्धावन में मेरी उम्र बीत गई गोकुल में…गीत सुनाकर पूरे माहौल को भक्ति संगीत से सराबोर कर दिया। इसके बाद क्या लागे गोपाल मीरा तेरा क्या लागे…। छोटो छोटी गैया छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मदन गोपाल..सुनकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक चले इस भक्ति भजन में श्यामा तेरे चरणों की धूल अगर मिल जाए…,। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा…। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…, के अलावा भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप गुणगान किया गया।

मध्य रात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का अवतार होने के बाद विधि विधान से उनकी पूजा की गई। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धरणीधर पाठक ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का बखान किया। जन्मोत्सव के बाद सोहर गीत गाती महिलाएं भगवान श्री कृष्ण के भक्ति में लीन होती दिखीं। फल, धनियां की पंजीरी, बतासा, लड्डू, और चरणामृत का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर सोसायटी के पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सचिदानंद मिश्र, दिलीप राय, दिलीप सिंह, एके सिंह, संदीप सिंह, अजीत सिंह, डॉ रमन वर्मा, पवन राय, आरके तिवारी, राजेश पांडेय, कमलेश शाह, शेखर पांडेय, सुनील कुमार यादव, राकेश कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 17 फरवरी 2025

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको कोई नई जिम्मेदारी ...