Breaking News

चहनिया ब्लॉक के प्रधान कैलावर पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ

चंदौली। जनपद में चहनियां ब्लाक के इटवा प्रधान के खिलाफ पुलिसिया उत्पीड़न से आहत चहनियां ब्लाक के प्रधानों का एक दल बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार से मिला। इस दौरान प्रधानों ने चौकी इंचार्ज कैलावर पर अमानवीय व अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। मांग किया कैलावर चौकी इंचार्ज को हटाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत इटवां में सामुदायिक शौचालय सरकार की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसे ग्राम पंचायत कु कुछ अवांछनीय व शरारती तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाया जाने जाने पर इसकी शिकायत यूपी-112 पुलिस से की। इसके बाद थाना प्रभारी बलुआ को भी सूचित किया।

प्रधान जब थाने जाकर थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया गया तो उन्होंनेे कैलावर चौकी प्रभारी द्वारा समस्या के निराकरण की बाद कही गयी। कुछ समय बाद चौकी प्रभारी बलुआ थाने पर आए प्रधान को बुलाकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी। उनका मोबाइन छिन लिया और मारते हुए गला दबाने लगे।

धमकी दी कि तुम्हें जेल भेज दूंगा। इसके बाद 107, 116 एवं 151 में चालान कर दिया। यह पूरी तरह से ग्राम पंचायत इटवां अमानवीय कृत्य है। लिहाजा चौकी प्रभारी कैलावर के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाए। इस दौरान शशि, सुनील सिंह, दिलीप कुमार, रामसिंह चौहान, गिरजा प्रसाद, सुरेश सोनकर, विनोद कुमार, सरोज देवी, बबिता सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह ने बताया एसपी अमित कुमार ने प्रकरण की जांच सीओ सकलडीहा से इसकी जांच कराकर उचित कार्यवाही कार्यवाही का भरोसा दिया।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...