Breaking News

एनसीसी कैम्प में सिखाया गया आत्मसुरक्षा के गुर

लखनऊ। 19 यू.पी. गर्ल्स बटालियन द्वारा संचालित सात दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण कैंप के दूसरे दिन रविवार को कैडेटों ने आत्मसुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त किया और दैनिक जीवन में इससे होनेवाले लाभों की भी जानकारी ली।

यह जानकारी उन्हें सुबेदार राजेश अधिकारी द्वारा दी गई, जो कि साउथ एशियन कराटे चैंम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं।

इसके अतिरिक्त शिविर में 19 यू.पी. गर्ल्स बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया ने लीडरशिप के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैडेट्स जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में वह स्वयं व समाज का किस तरीके से नेतृत्व करे, जो देश हित में हो।

ले. आरती सिंह ने ’व्यक्तित्व विकास‘ के अन्तर्गत जीवन कौशल के दस गुण समझाये। इसके अतिरिक्त ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण का भी अभ्यास कराया गया जिसमें सभी कैडेटों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...