Breaking News

Award : सीएम ने दिया रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार Award वितरण करते हुए कहा कि जो सम्मानित महिलाएं समाज की प्रेरणा बनेंगी। पुरस्कारों से सम्मान बढ़ता है। यूपी बोर्ड में 99 बालिकाओं ने प्रतिभा का लोहा मनवाया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पीएम मोदी ने चलाकर भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया। सरकार के साथ समाज की मानसिकता को भी लड़कियों को लेकर बदलना होगा। मऊ की सिंधु के चीते से अपने बच्चे को बचाने समेत कई पुरस्कार पाने वाली महिला की तारीफ की।

सीएम योगी ने Award वितरण समारोह में

सीएम योगी ने Award वितरण समारोह में कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। महिलाओं के लिए 1090 हेल्पलाइन तो पहले से ही है, अब 181 रेस्क्यू वैन प्रत्येक जनपद को उपलब्ध करा दी गई है।
समाज में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिसके लिए कार्य किए जाने की आवश्यकता है। प्रयास समाज के बीच से ही होना चाहिए। जो व्यक्ति समाज के लिए कार्य करेगा, उसे हमारी सरकार सम्मानित करेगी। शिक्षा, उद्योग, चिकित्सा, खेल, वीरता तथा सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली महिलाओं, बालिकाओं और बालकों को रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार प्रदान किया।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...