Breaking News

कडी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच प्रारम्भ हुई हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षा

  • प्रदेश के सभी 75 जनपदों में विभागीय पर्यवेक्षकों ने समस्त केन्द्रों का निरीक्षण किया।
  • अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखने स्वयं पहुंची।

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उप्र प्रयागराज की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की अंक सुधार बोर्ड परीक्षा-2021 आज प्रदेश के कुल 590 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल प्रारम्भ हुयी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, लखनऊ के केन्द्रीयकृत ऑनलाइन मानिटरिंग हेतु स्थापित राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थापित जनपदीय कन्ट्रोल रूम तथा समस्त परीक्षा केन्द्रो पर पैनी नजर रखी गयी। परीक्षा के पूर्व प्रश्न-पत्रों के खुलने तथा परीक्षा के पश्चात् उत्तर पुस्तिकाओं के बन्डल बंधने तक केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा हर गतिविधि पर निगरानी रखी गयी।

परीक्षा का हाल जानने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने स्वयं लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम द्वारा विभिन्न जनपदों में प्रश्न पत्रों के खुलने से लेकर वितरण तक की गतिविधियों को सीसीटीवी के माध्यम से देखा। उन्होने कन्ट्रोल रूम में तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को बोर्ड परीक्षा की निगरानी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।

केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के पश्चात् प्रथम पाली में श्रीमती शुक्ला ने गोसाईगंज स्थित रामपाल त्रिवेदी इण्टर कालेज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोमतीनगर का निरीक्षण किया। द्वितीय पाली में नवजीवन इण्टर कालेज मोहनलालगंज तथा राजकीय बालिका इण्टर कालेज श्रंगारनगर की परीक्षायें देखी। उन्होंने प्रश्न-पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं का रख-रखाव तथा कोविड प्रोटोकाॅल के अनुपालन की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपलब्ध सभी मोबाइल फोन एकत्र कर एक अलमारी में सुरक्षित रख लिए जांय।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रश्न पत्रों का बण्डल खुलते समय तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सीलिंग एवं पैकिंग सीसीटीवी कैमरा की निगरानी एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हों। उन्होंने उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि परीक्षा प्रारम्भ होने पर कक्ष निरीक्षक, प्रश्न पत्रों में दिये गये सामान्य निर्देश से सभी परीक्षार्थियों को अवगत करा दें जिससे कि परीक्षार्थियों को कोई दुविधा न हो। अपर मुख्य सचिव महोदया ने केन्द्र व्यवस्थापक तथा कक्ष निरीक्षकों से अपेक्षा की कि नकल विहीन तथा शुचिता पूर्वक परीक्षा को सम्पन्न कराने में अपनी पूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। निरीक्षण के समय श्रीमती शुक्ला के साथ विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदय भानु त्रिपाठी तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मण्डल सुरेन्द्र कुमार तिवारी भी उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

राजनाथ सिंह के नामांकन से पहले लखनऊ में हुआ विशाल रोड शो, ओपी श्रीवास्तव के समर्थकों सहित उमड़ा जनसैलाब

• लखनऊ लोकसभा सीट और लखनऊ पूर्व विधानसभा सीट पर उपचुनाव के शंखनाद से विपक्ष ...