Breaking News

महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान कहा,”CBI से कराएंगे जांच”

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है। प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि उन्हें आत्महत्या की बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि जरूरत महसूस होगी तो सीबीआई से भी मामले की जांच कराई जाएगी। सरकार हर तरह से तैयार है।डिप्टी सीएम ने बताया कि दो दिन पहले ही महंत नरेन्द्र गिरि से उनकी मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने उन्हें रुद्राक्ष की माला दी थी। उन्होंने कहा कि यकीन ही नहीं हो रहा कि महाराज जी नहीं रहे।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने उत्तराखंड पुलिस के अफसरों से सहयोग मांगा था। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने आनंद गिरि को श्यामपुर कांगड़ी स्थित उनके आश्रम में नजरबंद कर दिया था।

इसके बाद भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आनंद गिरि को प्रयागराज ले जाया जा रहा है। सीओ देवबंद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आनंद गिरि को हरिद्वार स्थित उनके आश्रम से हिरासत में लिया गया। उन्हें प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

About News Room lko

Check Also

हाथरस जा सकते हैं राहुल गांधी, भगदड़ में घायल पीड़ितों से मिलेंगे; बांटेंगे दुख-दर्द

हाथरस: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी सत्संग भगदड़ हादसे को लेकर हाथरस आ सकते हैं। वह ...