Breaking News

जानिये शाओमी पोको एफ1 के मूल्य में एक बार फिर से की गयी कटौती…

शाओमी ने पोको फोन पोको एफ1 की मूल्य में एक बार फिर से कटौती की है. शाओमी का पोको एफ1 अब तक की सबसे मूल्य में मिल रहा है. पोको एफ1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब सिर्फ 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. पोको एफ1 की मूल्य में कटौती की जानकारी पोको ने खुद ट्वीट करके दी है

शाओमी पोको एफ1 की स्पेसिफिकेशन

शाओमी पोको एफ1 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.18 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 होगा. इसके अतिरिक्त फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 जीपीयू, 6/8 जीबी रैम  64/128/256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी. इसके अतिरिक्त फोन में लिक्विड कूल कूलिंग सिस्टम  फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक लेंस 12MP का  दूसरा 5MP का है. कैमरे के साथ एआई  और फेस अनलॉक का सपोर्ट मिलेगा. वहीं फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का एआई सपोर्ट वाला होगा. रियर कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. वहीं फ्रंट कैमरे के साथ पोट्रेट मोड, ब्लूटिफाई मोड  अन्य विशेषता मिलेंगे.

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक  यूएसबी टाइप-सी मिलेगी. फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी  क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगी.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...