Breaking News

इजरायल और भारत की बढती नजदीकियों से पाक के PM इमरान खान को लगी मिर्ची, कहा ये…

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इजरायल और भारत को करीबी दोस्त बताया है और कहा कि इजरायल का दौरा करने के बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में कश्मीर को लेकर इतनी बड़ी नीति लागू की थी.

इमरान खान ने 11 अक्टूबर को मिडिल ईस्ट आई को दिए इंटरव्यू में अफगानिस्तान, भारत, इजरायल और अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर कई सवालों के जवाब दिए.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि फिलीस्तीन और कश्मीर की स्थिति मिलती-जुलती है, ऐसे में भारत और इजरायल की दोस्ती कितनी खतरनाक है?

इमरान खान ने कहा, क्या इसका ये मतलब निकाल सकते हैं कि उन्हें इसका इशारा इजरायल से मिला था क्योंकि इजरायल भी कुछ ऐसा ही कर रहा है. उन्होंने एक मजबूत तंत्र बनाया हुआ है और वे किसी भी तरह के विरोध को कुचल रहे हैं

इमरान ने इजरायल को मान्यता देने के लिए गल्फ देशों के किसी भी तरह के दबाव से भी इनकार किया और कहा कि पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक देश है जो लोगों को साथ लिए बिना एकतरफा फैसला नहीं ले सकता है.

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...