लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने देश के प्रधानमंत्री मौन हैं, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश-विदेश में होने वाली घटनाओं पर अक्सर वह अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं। लेकिन लखीमपुर की घटना पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया ना देना प्रधानमंत्री के संदेह के कटघरे में खड़ा करता है।
श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि किसान को कार द्वारा गृह राज्य मंत्री के बेटे द्वारा की गई हत्या सिर्फ वोट बटोरने के लिए गृह राज्य मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया गया और ना ही किसानों की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहा।
सुनीलसिंह ने कहा है कि किसानों के नाम पर चुनावी प्रचार प्रसार करने वाले प्रधानमंत्री मोदी बीते साल से चल रहे किसान आंदोलन में मारे गए किसान प्रदर्शनकारियों पर भी कोई बयान नहीं दिया है। श्री सिंह ने कहा की मासूम किसानों का जो खून बहा है, उसकी जवाबदेही तय होनी ही चाहिए और न्याय मिलना ही चाहिए।