Breaking News

तीसरे चरण में 61 फ़ीसदी मतदान

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में 17वीं विधानसभा के गठन के लिए चल रहे चुनाव में आज तीसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर शाम पांच बजे चले मतदान में करीब 61.16 फ़ीसदी मतदान हुआ।पहले और दूसरे चरण में भी इस बार भी मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था।

सुबह सात बजे से ही राजधानी लखनऊ, बाराबंकी,सीतापुर समेत 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान में काफी भीड़ देखने को मिली।लखनऊ की नौ विधानसभा सीटों में कुल 58.54 प्रतिशत मतदान हुआ। हर बार की तरह इस बार भी मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।हालांकि राजधानी लखनऊ और कानपुर के शहरी इलाकों में मतदान थोड़ा सुस्त दिखा।वही ग्रामीणों क्षेत्रों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।तीसरे चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं।

तीसरे चरण में राजधानी लखनऊ के समेत फर्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी और सीतापुर जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुआ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश के साथ लखनऊ के जिलाधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने भी मतदान किया। बाराबंकी में कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया ने परिवार के साथ वोट डाला।बाराबंकी के जैदपुर से उनके पुत्र तनुज पुनिया मैदान में हैं।

 

इस चरण के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इटावा में सर्वाधिक 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि बाराबंकी की हैदरगढ़ सीट पर सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं।इस चरण में शिवपाल सिंह यादव, मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी,अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव,प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप, राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवई,राज्यमंत्री राजीव कुमार सिंह,राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल,भाजपा के बृजेश पाठक और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया मैदान में हैं।

जिलावार प्रतिशत

औरैया :61.78%

बाराबंकी: 68.13%

कन्नौज : 64%

उन्नाव: 61.00%

सीतापुर: 68.64%

फर्रुखाबाद: 62.50%

हरदोई: 59.60%

कानपुर देहात: 60.7%

कानपुर नगर: 56.4%

लखनऊ: 58.54%

मैनपुरी: 58.72%

इटावा: 65.00%

लखनऊ के नौ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान:

मलिहाबाद-168- 66.82 %

बक्शी का तालाब-169- 66.7 8 %

सरोजनीनगर-170- 58.40 %

लखनऊ पश्चिम-171- 56.12 %

लखनऊ उत्तर-172- 56.71 %

लखनऊ पूर्वी-173- 53.62 %

लखनऊ मध्य-174- 53.14 %

लखनऊ कैंट-175- 50.77 %

मोहनलालगंज-176- 65.20 %

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...