बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके परिवार की तरफ से केस लड़ने वाले वकील विकास सिंह (Vikas Singh) ने हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच शैली पर निशाना साधा है.
विकास सिंह ने एनडीटीवी को दिए गए एक इंतव्यू में कहा कि मीडिया में आने के लिए एनसीबी बहुत ही ज्यादा उत्सुक है इतना ही नहीं बल्कि इन सब मामलों के इसलिए उठाया जा रहा है ताकि सुर्खियों में बने रह सकें.
समीर वानखेड़े का मुंबई पुलिस ने बयान भी दर्ज कर लिया है और इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है. वहीं ऐसे किसी भी तरह के आरोप से वानखेड़े ने इंकार कर दिया है. उनका कहना है कि ऐसा करके ड्रग्स मामले की जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
जैसे सिर्फ बॉलीवुड ही नशे की लत से भरा हुआ है, एनसीबी जिस रवैये से काम कर रही है वो बिल्कुल ठीक नहीं. बड़ी मछलियों को पकड़ने की बजाय सिर्फ ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है.